3 बदमाश को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी घटना की फिराक में थे

*पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू व 5 जिंदा कारतूस जप्त*


शहडोल

जिला मुख्यालय की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ गए बदमाशों में एक ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि इस कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी मजहर खान ने बताया कि अंशू सोनी और आलिम खान पिस्टल-रिवॉल्वर खरीदने-बेचने का काम करते हैं, इसके बाद पुलिस ने अंशू सोनी को पकड़ा, जिसके पास ने एक रिवॉल्वर जब्त किया गया. अंशू के बताए अनुसार पुलिस ने आलिम को धर दबोचा।

तीनों के पास से पुलिस ने पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मजहर और आलिम के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, अंशू ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था, पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से रिवॉल्वर, पिस्टल, चाकू सहित जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मजदूर के सूने घर मे हुई दिन दहाड़े चोरी, पुलिस ने चोरों के खिलाफ किया मामला दर्ज


शहड़ोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छतवई में एक सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान साफ कर दिया। जिस व्यक्ति के घर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह पेशे से मजदूर है। किसी तरह खून पसीना बहाकर गृहस्थी का सामान खरीदा था।और उसके घर चोरी हो गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया कि यह चोरी एक मजदूर के घर में हुई है, जब वह दो वक्त की रोटी कमाने के लिए मजदूरी करने गया था। वह लौटा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। जब वह घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसके बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी और मामले की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है की देवीदीन बैगा के घर में यह चोरी की घटना हुई है।

शिकायतकर्ता ने बताया वह मजदूरी कर घर लौटा तो उसके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर उसने जब देखा तो घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसे यह पता चल गया कि उसके घर में चोरी की घटना हुई है। देवीदीन ने पुलिस को बताया कि उसके घर में रखें पत्नी के दहेज के जेवरात एवं जमीन का पट्टा सहित आधार कार्ड तक चोरों ने चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रेत से भरा ट्रैक्टर व धान से भरा पीकप जप्त, सट्टा खिलाते 2 पर कार्यवाही


अनूपपुर

जिले के केवई नदी ग्राम कटकोना घाट से अवैध रेत उत्खनन कर एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना बिजुरी ने ग्राम कटकोना से केवई नदी घाट रोड पर कार्यवाही की। नीले रंग का स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 65 ZB 2679 जिसमे 2 घन मीटर अवैध रेत मौके पर पाई अवैध रेत परिवहन करते पाया गया, जिस पर आरोपी वाहन स्वामी चालक ओम प्रकाश साहू पिता दयाराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटकोना को वैध खनिज दस्तावेज टीपी प्रस्तुत न करने पर ट्रेक्टर मय अवैध रेत लोडेड ट्राली विधिवत जप्त कर थाना में खड़ा कराया गया। अपराध क्रमांक 04/25 धारा 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 77/177 mv act का प्रकरण दर्ज कर, जाँच में जुट गई हैं।

*सट्टा पर्ची काटते हुई कार्यवाही*

जिले के राजनगर बस स्टैण्ड पर लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा है जो सूचना पर आरोपी प्रशांत बेहरा पिता स्व अभि बेहरा उम्र 39 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 1175 रू जप्त किया गया। दूसरे प्रकरण में आरोपी विमलेश वर्मन पिता भवानी प्रसाद वर्मन उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 चर्च के पास थाना रामनगर को साइडिंग तिराहा राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिखते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510/- रू जप्त किया गया। दोनों मामलों में धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।

*1 पीकप धान जप्त*

पुलिस चौकी वेंकटनगर एवं मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही दो पिकप धान मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ जाती हुई पकड़ी गई। यह धान कौन भेजा था औऱ किसके पास जा रही थी, पुलिस पूरे मामले में जांच मे जुट गई हैं, जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद हैं।

श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिये प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बना पवित्र नगर अमरकंटक

*पर्यटकों के लिए सोनमुड़ा व कपिलधारा में 151 लाख का बना ग्लास व्यू प्वाइंट*


अनूपपुर

नर्मदा , जोहिला , सोन की उद्गम नगरी अमरकंटक में केन्द्र और राज्य सरकार की करोड़ों रुपयों की बहुत सी योजनाओं के माध्यम से पिछले दो - तीन वर्षो में बहुत से कार्य करवाए गये हैं। जिसके कारण प्रतिवर्ष यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चिंताजनक तथ्य यह भी है कि शुभारंभ किये जाने के बावजूद एसटीपी का कार्य अभी भी अपूर्ण होने से नर्मदा शुद्धिकरण सपना बना हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में यहाँ शासकीय / अर्ध शासकीय आयोजनों में भ्रष्टाचार , अनियमितता और नशाखोरी की शिकायतें भी बढ़ी हैं। जिसे लेकर यहाँ के साधू - संतों , नर्मदा उ्दगम मन्दिर के पुजारियों और स्थानीय जनजातीय लोगों में नाराजगी बढी है।

मध्य_प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के लिए 2024 का वर्ष उल्लेखनीय तो रहा ही  पर्यटक तीर्थ यात्रियों के लिए अनेकों सौगात लेकर आया था इस दौरान कई विकास कार्य पर्यटक आकर्षण के लिए हुए किए गए इससे पर्यटक तीर्थ यात्री अमरकंटक नगर में भारी तादाद में आएंगे उनको आकर्षित किए जाने के लिए कई कार्य हुए हैं मध्य प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य किए हैं और साथ ही निरंतर चल भी रहे हैं सोनमुड़ा   73  लाख रुपया की लागत से एवं कपिलधारा में 78 लख रुपए की लागत से प्राकृतिक सौंदर्यता की मनोहारी छवि को देखने के लिए ग्लास व्यू प्वाइंट का निर्माण किया गया है इससे पर्यटक तथा तीर्थ यात्री प्राकृतिक सौंदर्यता को बहुत करीब से देख  सकेगे।इसी तरह रामघाट के दक्षिणी तट में घाट का विकास किया गया है तथा विद्युत व्यवस्था मनोहरी दर्शन के लिए लगाया गया है ।

रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट को जोड़ने वाला झूला पुल का निर्माण  कार्य कार्य 10 करोड रुपए की लागत से  मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम प्रसाद योजना के तहत निर्माण चल रहा  है जो कि फरवरी मध्य तक में पूरा हो जाएगा यह पर्यटक यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा ।इसी तरह प्रसाद योजना के तहत पतित पावनी मां नर्मदा जी की उद्गम स्थल मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के तहत विकास कार्य अनवरत चल रहा है । पर्यटक तीर्थ यात्रियों के आकर्षित करने के उद्देश्य से पावन सलिला नर्मदा नदी के पुष्कर बांध  से लगे मेकल पार्क में सतपुड़ा एडवेंचर क्लब का गत दिनों  भव्य उद्घाटन हुआ है इससे सैलानी और भी लाभान्वित होंगे नगर में विभिन्न जगहों पर पर्यटन विकास निगम द्वारा सुलभ शौचालय बनाया गया है इसी तरह लोक निर्माण विभाग परिसर में अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए आवास हेतु भवन निर्माण किया गया है इसी तरह मेला ग्राउंड में मध्य वर्गीय यात्रियों के लिए आवास भवन निर्माण कराया गया है तथा कार्यक्रम हेतु विशाल ट्यूबलर स्ट्रक्चर का निर्माण का निर्माण किया गया है ।

सोनमूडा में ग्लास व्यू  पॉइंट का कुछ निर्माण शेष है वह भी 15 जनवरी तक पूर्ण कर दिया जाएगा जिसे पर्यटक यात्रियो  के लिए खोल दिया जाएगा ताकि पर्यटक यात्री प्राकृतिक सौंदर्यता तथा हरीतिमा की  वादियो को बहुत ही करीब से   देख सकेंगे । कपिलधारा में  ग्लास व्यू प्वाइंट का निर्माण पूरा हो गया है पर्यटक यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है । यहां से पर्यटक तीर्थ यात्री श्रद्धालु गण नर्मदा जलप्रपात का सौंदर्य दर्शन कर रहे हैं । 

अमरकंटक के नागरिकों एवं पर्यटक तीर्थ यात्रियों के नाम पर कहा गया है कि न आने वाले सैलानियों पर्यटक तीर्थ यात्रियों के लिए अब सोनमुड़ा  से शुरू होकर माई  बगिया तथा धरम पानी तक रोपवे का निर्माण प्राकृतिक सौंदर्यता मनोरम घाटी को देखने हेतु निर्माण किया जाना चाहिए  तथा इसी तरह कपिलधारा दूध धारा एवं पंचधारा तक रोपवे का निर्माण सरकार कराए तो पर्यटक तीर्थ यात्री और ज्यादा प्रकृति से तारतम्य जोड़ पाएंगे ।इसी तरह अनेकों पर्यटक तीर्थ यात्रियों ने कहा है कि अमरकंटक को खजुराहो चित्रकूट एवं मैहर से हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाना चाहिए ताकि देसी विदेशी पर्यटक यहां आधिकारिक संख्या में आ सके। अमरकंटक का विकास पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक आध्यात्मिक विकास भी किया जाना आवश्यक होगा । 

अमरकंटक के नागरिकों सहित भक्त तीर्थ यात्रियों ने मांग की है कि पतित पावनी मां नर्मदा जी का जीवन वृत कथा का लाइट एंड साउंड के जरिए सायं काल किया जाना चाहिए इस कार्य योजना पर भी सरकार को सोचना होगा। अमरकंटक का विकास नर्मदा_शक्ति_लोक पर किया जाना प्रस्तावित है । लेकिन अमरकंटक के नागरिकों  की भावना के अनुसार सर्वांगीण विकास किया जाना आवश्यक चाहिए । यह भी उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्य सचिव श्री  के सी एस आचार्य के  द्वारा विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर एक गाइडलाइन निर्धारित की गई थी कि अमरकंटक में कंक्रीट का जंगल उगाए बगैर निर्माण कार्य कराया जाए तब ही नर्मदा जी का जलस्तर यथा स्थित में बना रह सकेगा अन्यथा कहीं नर्मदा जी विलुप्त ना हो जाए तथा धड़ाधड़ हो रहे बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक बताया गया था। 

इंदिरा पार्क का विकास किया गया है लेकिन अमरकंटक के विकास कार्यों को ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों का नामकरण किया जाना चाहिए । 2025 में अच्छा पार्क उद्यान बनाया  जावे । यदि जैन मंदिर कि अग्निकांड को छोड़ दिया जाए तो अमरकंटक 2024 में आधिकारिक पर्यटक तीर्थ यात्री आये एवं अमरकंटक की रमणीय मनोरम स्थलों का आनंद लिया । पर्यटक तीर्थ यात्रियों के तथा परिक्रमावासियों के सुगम यातायात हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय तिराहा से गुरुद्वारा तक तथा नर्मदा के किनारे किनारे बांधा पुल तक  प्राधिकरण द्वारा डामरीकरण का रोड निर्माण किया गया है जो सराहनीय है। नर्मदा उद्गम स्थल परिसर के बगल विकास योजना के तहत रसोई का निर्माण कराया गया है लेकिन वह किन्ही गतिरोध के चलते शुरू नहीं हो पाया है उसे भी उज्जैन एवं मैहर की भांति भोजन प्रसाद के लिए सहज एवं सरल उपलब्धता तीर्थ यात्रियों पर्यटकों भक्त श्रद्धालुओं को बहुत ही काम कीमत पर उपलब्ध कराया जाए यह ट्रस्ट के द्वारा संचालित होना चाहिए । यह भी गौरतलब है कि पर्यटक तीर्थ यात्रियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार ना हो पार्किंग एवं अन्य शुल्क के नाम पर #अवैध_वसूली न की जाए इस पर भी ध्यान रखा जाना चाहिए। अनेकों पर्यटक तीर्थ यात्री यह कहते सुने जाते हैं कि यात्रियों के साथ अवैध वसूली की जाती है अतः अमरकंटक प्रवेश पर ही एक ही बार नियत  शुल्क प्रशासन लेवे। जालेश्वर धाम  जो मध्य प्रदेश अनूपपुर जिला तथा अमरकंटक का अभिन्न अंग है का मार्ग मरम्मत करण होना जरूरी है।

बिना रॉयल्टी के मिनी ट्रक से हो रहा था रेत का अवैध परिवहन, वाहन हुआ जब्त


शहडोल 

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के नगर से दिनदहाड़े रेत का अवैध परिवहन मिनी ट्रक से किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन की जांच की तो पता लगा कि वाहन में अवैध रेत लोड है। पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त किया है और चालक को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के पास से मिनी ट्रक में अवैध रेत लोड था। पुलिस ने बताया कि अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक कॉलेज तिराहे की ओर जा रहा था, तभी पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने वाहन को देखा। पुलिस को देखकर चालक वाहन को लेकर तेज गति से भागने लगा, तभी पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने रेत से भरे मिनी ट्रक को रुकवा कर कागजात की जांच की, तो चालक के पास रेत के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल ने बताया कि मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 7722 के चालक अंजनी कुमार उपाध्याय एवं मलिक प्रकाश नारायण शर्मा के विरुद्ध खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक का मालिक अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

गलत चिकित्सा एवं लापरवाही के कारण नवजात की हुई मृत्यु न्याय की आस में दर-दर भटक रहे परिजन

* बच्चे का शव निकालकर पीएम कराने का प्रशासन ने दिया आदेश*


अनूपपुर

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है किंतु कलयुगी डॉक्टर रुपए की लालच में पहुंच और रुपयों के दम पर हॉस्पिटल का तो रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं, किंतु अनुभवहीन एवं प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण पीड़ित मरीज को लापरवाही के कारण जान जोखिम में डालना पड़ता है।

मामला मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ का है जहां मनजीत सिंह पिता सुरेश कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 4 कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी को रुटीन चेकअप के लिए मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए, जहां पर पदस्थ डॉक्टर द्वारा 25 दिसम्बर 2024 को मनजीत सिंह की पत्नी को एडमिट कर ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा हुआ, किंतु कुछ देर बाद ही डॉक्टर द्वारा बच्चों की हालत बिगड़ता देख एम्स रायपुर के लिए रेफर किया गया, जहां पर बच्चों को ले जाया गया और एम्स रायपुर के डॉक्टरों द्वारा बच्चों के नाभि में गलत पंचिंग के कारण ब्लड सरकुलेशन बंद न होना मृत्यु का कारण बताया गया और बच्चे को मृत्यु घोषित कर वापस ले जाने के लिए सलाह दी गई, मनजीत सिंह ने अपने नवजात पुत्र की मृत्यु की घटना सुनते ही विक्षिप्त हो गया और वह वहां से वापस कोतमा चले आए और उन्होंने यहां आकर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। बच्चे के मृत्यु उपरांत अंतर ग्लानि एवं पत्नी की दुख को देखकर बच्चों का पोस्टमार्टम करवाने एवं लापरवाही पूर्वक चिकित्सा किए जाने वाले डॉक्टर के विरुद्ध वाद प्रस्तुत करने का निर्णय लिया, जिसके लिए उन्होंने कोतवाली मनेद्रगढ़ जाकर प्राथमिक की दर्ज करना चाहा किंतु कोतवाली प्रभारी द्वारा डॉक्टर वर्षा सिंह को बुलाकर आपसी समझौते करने का निर्णय लिया, जिससे विवस होकर मनजीत सिंह वापस कोतमा आए और कलेक्टर अनूपपुर तथा एसपी अनूपपुर को पत्राचार कर मृतक नवजात का पोस्टमार्टम के लिए दफन गए शव को निकालने के लिए आवेदन दिया, जिस पर प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान करने के बाद शव निकालकर पोस्टमार्टम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया किंतु अनुभवी शिशु विशेषज्ञ ना होने के कारण पीएम नही हो सका, जल्द पीएम कराया जाएगा अब देखना यह है कि लापरवाह मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल पर क्या कार्यवाही होती है।

इनका कहना है।

मनजीत सिंह के रिश्तेदार एम्स में पदस्थ रहे जिसके कारण एम्स में कंसर्ट कर प्रीमेच्योर डिलीवरी डिलीवरी करने के लिए बोले उनके कहने पर और मरीज की हालत को देखकर प्रीमेच्योर डिलीवरी करना पड़ा अब दुर्भाग्य बस ऐसी घटना हो गई इसके लिए हम काफी दुखी हैं!

*डॉ सतीश सिंह, मीरा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ*

हाथी के हमले से बाल बाल बचे वनकर्मी व ग्रामीण, लाघाटोला के जंगल में ठहरे दोनों हाथी


अनूपपुर

दोनों प्रवासी नर हाथी शनिवार को 12 वें दिन वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के पटना बीट एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत लाघाटोला के जंगल में ठहरे एवं विश्राम कर रहे हैं जिनके द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात्रि बधार के जंगल से निकलकर विचरण करते हुए बधार,पटना के लाघाटोला में दो घरों तथा तीन ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न प्रजाति के फसलों को अपना आहार बनाया है इस दौरान लाघाटोला में मंदिर  शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के समीप एक घर को दोनों हाथी घर में अचानक पहुंच कर तोड़फोड़ रहे थे जिन्हें घर के पास से भगाने के लिए हाथी गश्ती दल में लगे वनकर्मियो जिसमें परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडेय एवं वनरक्षक रामगोपाल पाठक ग्रामीण कौशल यादव पिता मंगल यादव एवं केवल सिंह पर एक हाथी अचानक दो बाद निरंतर चिघाड़ते/तेजी से आवाज करते हुए दौड़ाए जाने पर अपनी जान बचाने के लिए भागने दौरान दो वनकर्मी एवं ग्रामीण गिरने से घायल हो गए सुबह शनिवार की सुबह फिर से दोनों हाथी दूसरे दिन पटना बीट एवं ग्राम पंचायत के लाघाटोला गांव के समीप स्थित चिरईपानी नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम करते जंगल के अंदर स्थित भेलमा,गुंजा,चार,तेंदू आदि पसन्दीदा पेड़ों को उखाड़ कर पेड़ों की जड़ों एवं टहनियों को खाते दिन व्यतीत करते नजर आ रहे हैं,दोनों हाथियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग,पुलिस विभाग का गश्ती दल हाथियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सचेत तथा सतर्क रहने की अपील कर रही है वहीं हाथियों के विचरण क्षेत्र की संभावना वाले स्थलों पर रात्रि होते ही हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है शनिवार की देर रात दोनों हाथी राजेंद्रग्राम के किस गांव में पहुंचकर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

खेत में भारी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

*विस्फोटक सामग्री जब्त कर जांच के लिए भेजा*


अनूपपुर 

जिले के कोतमा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान के खेत में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पड़ी मिली। मामले की सूचना पर मौके और पहुंची पुलिस ने कोतमा पुलिस विस्फोटक सामग्री जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। यह सनसनी फैला देने वाली खबर अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम बसखली के किसान प्रकाश के खेत की बताई जा रही है।

जिले में कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के समीप किसान प्रकाश के खेत में आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री आधीजली हुई स्थिति में मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार डेटोनेटर के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले लिक्विड बारूद का यह हिस्सा है। जो की ब्लास्टिंग के समय ब्लास्टिंग की पावर बढ़ाने का कार्य करती है। जिसे एक क्विंटल से ज्यादा वजन की विस्फोटक सामग्री खुले खेत में फेंक कर जला दी गई है।

लोगों का कहना है कि, पास में ही संचालित प्राइवेट कोल माइंस द्वारा यह विस्फोटक सामग्री एक्सपायरी डेट होने के बाद फेंक दी गई है। खेत में पड़ी हुई विस्फोटक सामग्री की जानकारी ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दी गई थी। जहां कोतमा पुलिस उक्त स्थल में पहुंचकर पंचनामा कर जांच के लिए कुछ पैकेट की जब्ती बनाकर प्राइवेट माइंस में ही सुपुर्द कर दिया गया है। बची हुई अन्य विस्फोटक सामग्री को पास में ही जेसीबी के माध्यम से गड्ढे कर दफन कर दिया गया। इस पूरे मामले में किसान प्रकाश का कहना कि उसे भी नहीं मालूम की उसके खेत में विस्फोटक सामग्री कहा से आई और किसने फेंका। मामले में कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मेरावी का कहना है कि खेत में कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है जिसका पंचनामा करा मामले की जांच की जा रही है।

चोरी का सामान जप्त आरोपी गिरफ्तार, 19 पाव देशी शराब जप्त


शहडोल

जिले की चौकी झींकबिजुरी में पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सेमरिहा में उसके दुकान का दरवाजा एवं दुकान के अन्दर अन्य सामग्री कुल कीमती 5,720 रूपये की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण कर संदेह के आधार पर संदेही मन्नू मुसलमान से पूछताछ की गई। जिसमें उसने रचित मिश्रा के साथ मिलकर चोरी 31 दिसम्बर 2024 को करना स्वीकार किया। 

पुलिस द्वारा चोरी गई सामग्री एवं चोरी में इस्तेमाल सब्बल एवं मोटर सायकिल को जप्त कर दोनों आरोपियों क्रमशः मन्नू उर्फ वाजिद खान उम्र 22 वर्ष एवं तुन्नी महराज उर्फ रचित मिश्रा उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी झींकबिजुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

*19 पाव देशी प्लेन शराब बरामद*

थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर सउनि. मन्नू सिंह ने ग्राम हाथीडोल में आरोपिया शिव प्रसाद पनिका की पत्नी उम्र 30 वर्ष निवासी हाथीडोल के कब्जे से 19 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1, 330 रूपये की मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई है।

कानून व्यवस्था की कसावट के लिए 11 पुलिस अधिकारी हुए स्थानांतरित


अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर समन्वय के साथ संचालन और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर ने ३ जनवरी को नए वर्ष के मौके पर जिले के ११ पुलिस पदाधिकारियों की कार्य स्थली में हेर-फेर करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कई पुलिस निरीक्षकों को नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कुछ पुलिस उपनिरीक्षकों को थाना स्थानांतरण कर नए जगह भेजे गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश की सूची में रामनगर थाना प्रभारी रहे पुलिस निरीक्षक अमर वर्मा को महिला थाना अनूपपुर, उपनिरीक्षक सुमित कौशिक को फुनगा चौकी भालूमाड़ा से रामनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। वहीं पुलिस निरीक्षक संजय खलको करनपठार थाना से भालूमाड़ा थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द राय को वेंकटनगर पुलिस चौकी से भालूमाड़ा और सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार को वेंकटनगर पुलिस चौकी से कोतमा के लिए स्थानांतरित किया गया है। जबकि भालूमाडा पुलिस निरीक्षक राकेश उइको को चचाई थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक लालबहादुर तिवारी को पुलिस लाइन अनूपपुर से थाना अमरकंटक भेजा गया है। जबकि उपनिरीक्षक सोने सिंह परस्ते को बिजुरी से फुनगा चौकी भेजा गया है। इसी तरह पुलिस निरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला को चचाई से जैतहरी, निरीक्षक कलीराम परते को अमरकंटक थाना से पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि पुलिस निरीक्षक पीसी कोल को जैतहरी थाना प्रभार से मुक्त कर करनपठार भेजा गया है।

राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में अभिषेक ने लहराया जीत का परचम


शहडोल

राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में शहडोल निवासी अभिषेक जायसवाल ने अपनी बेहतरीन कड़ी मेहनत और अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी में को आयेाजित हुई राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर एवं ब्रॉन्ज पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया, जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। अभिषेक की यह जीत न केवल उनके लिए बल्कि पूरी टीम और उनके शहर के लिए गर्व का विषय है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई। इस जीत से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है, और वह भविष्य में और भी बड़े मंचों पर अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं।

रात में गांव में तांडव मचाते दो हाथी ग्यारहवें दिन पहुंचे हर्रई के जंगल मे, ग्रामीण दहशत में


अनूपपुर

11 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आए दो प्रवासी हाथी आज 11 वे दिन जिले में विचरण करते हुए जैतहरी थाना,तहसील के ग्राम पंचायत बैहार से राजेंद्रग्राम के गिरवी से हर्रई के जंगल में पहुंचकर दिन में विश्राम कर रहे हैं यह दोनों हाथी विगत चार दिनों से जैतहरी तहसील एवं थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहार के दोखहाटोला, डालाडीह के जंगलों में दिन में विश्राम करने बाद रात होती ही ग्रामीण डालाडीह,बैहार के दुखहाटोला के अंचलों में घुसकर अनेकों ग्रामीणों के घरों खेत-बांडियों को नुकसान पहुंचाते हुए विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है हाथियों के निरंतर विचरण करने से वनांचल क्षेत्र से जुड़े ग्रामीणों में भय का वातावरण निर्मित है जो हाथियों के कारण रात होते ही पक्के मकानों की छतों में रहकर रात-रात भर जाकर रात बिताने को मजबूर है शुक्रवार की रात यह दोनों हाथी किस ओर पहुंचकर तांडव मचाएंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथियों के विचरण को देखते हुए वनविभाग,पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि/कर्मचारी निरंतर नजर बनाए रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने,सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान दोनों हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए निरंतर निगरानी रखे जाने के साथ हाथी प्रभावित क्षेत्र की विद्युत लाइन बंद की जा रही है वहीं राजस्व एवं वनविभाग के कर्मचारी हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीणों के नुकसान पर प्रकरण तैयार करने लगे हैं दोनों हाथी बुधवार एवं गुरुवार की रात ग्राम पंचायत बैहार के डालाडीह एवं दोखहाटोला विचरण कर ग्रामीणों के घरों खेत-बांड़ी में तोड़फोड़ कर खाते हुए शुक्रवार की सुबह बैहार के जंगल से लगे थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के ग्राम पंचायत पटना,बीट पटना के गिरवी के हरई जंगल के लहवर नामक स्थल पर पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं इस दौरान दोनों हाथियों ने शुक्रवार की सुबह गिरवी गांव में दो ग्रामीणों के घरों में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाते हुए अंदर रखे अनाज को आहार बनाया है।

दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 10 हजार का जुर्माना


अनूपपुर

द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने बलात्कार कर हत्या के आरोपी 25 वर्षीय मनीष सिंह गोड निवासी कदमटोला खांडा को थाना कोतवाली अनूपपुर को तीन अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने पीडिता के इच्छा के विरूद्व एवं सम्मति के बिना मैथुन कर बलात्संग करनेके बाद गला घोंटकर कर हत्या करते हुए हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिये नाडे के एक छोर को बल्ली से बांधकर फांसी पर लटका कर दिया था साथ ही हत्या का साक्ष्य विलोपन किया। थाना कोतवाली में अपराध की धारा 339/2019 धारा 302, 376, 201 का अपराध दर्ज कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चलान प्रस्तुत किया। जहां द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में अपराध प्रमाणित होने पर धारा 376 में 20 साल एवं 4000 रू0 जुर्माना, धारा 302 में आजीवन एवं 4000 रू0 जुर्माना तथा धारा 201 में 7 वर्ष कारावास एवं 2000 रू० जुर्माने की सजा सुनाई।

महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को मारी ठोकर, तीन की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस


शहड़ोल

शहडोल में महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के उफरी गांव में बीती रात्रि हुई है। बताया जा रहा है कि महिला मजिस्ट्रेट की कार ने बाइक को ठोकर मार दी। बाइक में सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई तो चालक इस घटना में गंभीर थी। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार रामकरण 55 वर्ष, ईश्वरदीन 62 एवं संतोष सिंह सभी निवासी बड़ी गिरुई बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरे को अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषत कर दिया।

संतोष सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती किया गया था, लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सड़क हादसे की सूचना तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी गई थी, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची।

इधर, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचवाया। थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में मृत रामकरण एवं ईश्ववरदीन पिता दुलारे सगे भाई थे, जो बाइक चालक संतोष सिंह के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसमें कोई महिला मजिस्ट्रेट सवार थी, पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

मुरतजा खान का राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन,  लोगों ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 12वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए अनूपपुर जिले के तुलरा गांव के निवासी मुरतजा खान का चयन किया गया है। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। मुरतजा का चयन उनकी बेहतरीन प्रतिभा और कठिन परिश्रम का प्रमाण है।प्रतियोगिता की तिथियां और अन्य आवश्यक जानकारी चैंपियनशिप से 15 दिन पहले प्रदान की जाएगी। मुरतजा के चयन से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे जिले में गर्व का माहौल है।

*कलेक्टर व एसपी ने दी बधाई*

मुरतजा की इस उपलब्धि के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बधाई दी है।जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल ने भी इस सफलता को जिले के लिए गौरव बताया। संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, विनोद बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, शोमनाथ प्रचेता, और विनोद सोनी ने मुरतजा को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संघ के सचिव रामचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सह कोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव और स्टेट रेफरी राष्ट्रीय ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम, सुमिता शर्मा, और हरीशंकर यादव ने भी मुरतजा की मेहनत की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

*जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा*

मुरतजा खान का यह चयन न केवल उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है, बल्कि यह जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी सफलता ने साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।

पैदल चलने वाले फुटपाथ पर गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण, जिम्मेदारो ने मूंदी आंखे

सड़क किनारे लगा पत्थरों का ढेर, नगरपालिका के स्वच्छता अभियान पर सवाल


शहडोल

जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश की धनाड्य नगर पालिकाओ में शुमार नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा आए दिन नगर में स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने रैलियां निकलवाई जा रही है ,लेकिन पेवर ब्लाक को ऐसे ही सड़क किनारे ही ढेर लगाकर वहीँ रख दिया गया है । जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है

नपा प्रशासन खुद इस स्वच्छता के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है । नगर के वार्ड नम्बर 2 रिलायंस ट्रेंड्स के सामने पिछले कई माह से पाइप लाइन फूटी हुई होने के कारण सड़क पर हर दिन हजारो लीटर पानी बह रहा था ,इस सम्बन्ध में समाचार प्रकाशित होने के बाद नपा के जिम्मेदारों की आँखे खुली और पाइप लाइन की मरम्मत कराई गयी । लेकिन मुख्य मार्ग के किनारे फुटपाथ पर खोदे गये गड्ढे एवं बाहर निकाले गये पेवर ब्लाक को ऐसे ही सड़क किनारे ही ढेर लगाकर वहीँ रख दिया गया है । जिससे आए दिन दुर्घटनाए भी हो रही है।

इसके अलावा गड्ढे में पानी भरने से गन्दगी फैलती जा रही है । पूर्व में इस सम्बन्ध में नपा के जिम्मेदारों को इससे अवगत कराया गया था लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ हाथ न आया । इसके परिणाम स्वरूप अब वहाँ आसपास स्थित दुकानदारों के अंदर आक्रोश पनपते जा रहा है । उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन का स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है, पहले तो ,महीनो सड़क पर पानी बहता रहा और अब सड़क के किनारे पत्थरों (पेवर ब्लाक ) का ढेर लगा हुआ है।

जबकि फुटपाथ का निर्माण पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन वहाँ महीनो से गड्ढा के साथ साथ पत्थरों का ढेर लगा हुआ है, जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि यह स्थान कोई मोहल्ले की गली नहीं बल्कि धनपुरी -बुढार का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग से दिन से हर दिन नपाध्यक्ष का आना जाना होता है । ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि नपा का स्वच्छता अभियान क्या सिर्फ औपचारिकता तक ही सिमटा हुआ है ।

ऑल राउंडर संस्कृति चैलेंजर ट्राफी में हुआ चयन, चौके-छक्के और विकटों से उड़ाएगी होश

*शहड़ोल की बेटी क्रिकेट की दुनिया में कर सकती हैं बड़ा कमाल*


शहडोल 

जिले में क्रिकेट के खेल की तो बात ही अलग है, यहां के लड़के या फिर लड़कियां सभी देश दुनिया में कमाल कर रहे हैं। पूजा वस्त्रकार ने भारतीय टीम में जगह बनाकर जो शुरुआत की थी, उसके बाद से यहां से लड़कियों का गजब टैलेंट निकल रहा है, जो क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना रहा है, उन्हीं में से एक नाम संस्कृति गुप्ता का है, जिन्होंने एक साल में ही इतने सारे अचीवमेंट हासिल कर लिए हैं, जिसके बाद इन्हें भविष्य का एक बड़ा ऑलराउंडर माना जा रहा है।

*संस्कृति का कमाल, भर रही उड़ान*

संस्कृति गुप्ता आज वो नाम बन चुकी हैं, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है, संस्कृति गुप्ता ने अपने खेल के दम पर एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है, तभी तो अब उनकी हर ओर डिमांड हो रही है, अभी हाल ही में संस्कृति गुप्ता ने मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया, उसी का नतीजा रहा कि मध्य प्रदेश की टीम वनडे टूर्नामेंट में जीत हासिल करने में कामयाब रही,  जिसमें संस्कृति गुप्ता ने समय-समय पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया, संस्कृति गुप्ता को मुंबई इंडियंस की टीम ने वुमन प्रीमियर लीग के लिए भी अपनी टीम में शामिल किया है।

*ऑलराउंडर संस्कृति गुप्ता*

संस्कृति गुप्ता चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भी सेलेक्ट हो चुकी हैं. मतलब वहां भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल करती नजर आएंगी, महज कुछ ही समय में संस्कृति गुप्ता ने जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है, उसे देखकर क्रिकेट के जानकारों का कहना है की संस्कृति गुप्ता बहुत जल्द देश की बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक होंगी।

*बेहतरीन ऑल राउंडर हैं संस्कृति*

संस्कृति एक बहुत अच्छी ऑलराउंडर हैं, लेफ्ट हैंड बैटिंग करती हैं और ऑफ ब्रेक स्पिन बॉलिंग करती हैं, एक बेहतरीन ऑलराउंडर के दम पर वो महज 19 साल की उम्र में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम से खेलती हैं, संस्कृति गुप्ता ने अभी हाल ही में हुए वनडे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया, एक मैच में 18 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट रहा। वहीं बल्लेबाजी में 50 रन उनका बेस्ट रहा, वो एक अच्छी ऑलराउंडर बनकर उभर सकती हैं।

परमिट न मिलने से बसों के थमे पहिये, यात्रियों को हों रही  समस्या, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*बस मालिक परेशान, यात्री अन्य व महंगे साधनों को ले रहे हैं सहारा*


उमरिया

अस्थाई परमिट पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सख्त फैंसलों के बाद जिले मे बसों के पहिये थम गये हैं। नई परिस्थितियों मे जहां बस ऑपरेटर भारी परेशान हैं, वहीं यात्रियों के लिये भी बड़ी समस्या निर्मित हो गई है। बताया गया है कि बीते कई वर्षो से पूरे प्रदेश मे चलने वाली अधिकांश बसें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी अस्थाई परमिट पर संचालित हो रही थी, परंतु इस संबंध मे उच्चतम न्यायालय द्वारा 4 अक्टूबर 24 एवं मप्र उच्च न्यायालय द्वारा 28 नवंबर 24 को कड़ी टिप्पणी करते हुए याचिकाएं खारिज कर दी गई। जिसके बाद सभी जिलों मे आरटीओ ने अस्थाई परमिट व्यवस्था रोक दी। नतीजतन नये साल के पहले दिन से उमरिया तथा विभिन्न शहरों, क्षेत्रों और अन्य जिलों के बीच संचालित बस सेवाएं ठप्प हो गई है।

*उप आयुक्त न होने से बढ़ी दिक्कत*

जानकारों का मानना है कि न्यायालय के आदेश की वजह से मामला ज्यादा पेचीदा हो गया है। हलांकि बस ऑपरेटर स्थाई परमिट लेकर बसें चला सकते हैंं। जोकि संभागीय मुख्यालय मे पदस्थ डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा की जाती है, परंतु विगत दो वर्षाे से यह पद खाली पड़ा है। बिना अधिकारी आये स्थानीय परमिट मिलना भी संभव नहीं है। ऑपरेटरों ने बताया कि जब तक परमिट नहीं मिलती, बसें चलाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति मे उन्हे स्टाफ के वेतन तथा अन्य खर्च का भुगतान जेब से करना होगा। कुल मिला कर पहले से ही टूट चुके बस व्यवसाय के लिये चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

*अब ट्रक-टेक्सियों का सहारा*

बसें बंद होने का असर जिले भर की यात्री सेवाओं पर पड़ा है। लोगों को आवागमन मे काफी दिक्कतें आ रही हैं। कल गुरूवार को भी बसें नहीं चलीं। जिस कारण जिला मुख्यालय के लगभग हर बायपास और चौराहे पर यात्रियो की भीड़ दिखाई दी। परेशान लोग ट्रकों और टेक्सियों मे जाने की जद्दोजहद मे जुटे रहे। ऐसे मे सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओंं और बुजुर्गो को हो रही है। गौरतलब है कि ट्रेनो के सीमित विकल्प के कारण जिले की बड़ी आबादी बसों पर आश्रित है। केवल सफर ही नहीं लोग खरीददारी और दूध, फल, सब्जी, अनाज आदि बेंचने के लिये बसों मे अपना सामान लेकर एक स्थान से दूसरी जगह आते-जाते हैं। इसके अलावा नौकरीपेशा नागरिक तथा स्कूली छात्र भी इसी साधन का इस्तेमाल करते हैं।

*बस ऑपरेटर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

इस बीच जिले के बस ऑपरेटर्स ने गत दिवस कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से मुलाकात कर उन्हे एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर कलेक्टर को बताया गया कि वर्षो से चल रही व्यवस्था अचानक बंद हो जाने से बस कारोबार से जुड़े हजारो लोगों के सामने जीवन-यापन की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले मे माननीय न्यायालय के आदेश का पालन कराते हुए यात्री सेवाओं की बहाली के लिये जरूरी है कि बसों को स्थाई परमिट तत्काल जारी हो। जब तक ऐसा नहीं हो पा रहा है, तब तक के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाय।

दीवार में सेंधमारी कर हजारो का मोबाइल ले उड़े चोर, जिले में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं


शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामीडोल स्थित एक मोबाइल दुकान की पीछे की दीवार में सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने हजारो कीमत का मोबाइल फोन व नकद समेत हजारो का सामान पार कर दिया ।

सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान खोली तो देखा कि अंदर दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ है , पीछे की ओर जब दुकान मालिक की नजर पड़ी तो दीवाल के पीछे बड़ा सा होल दिखाई दिया था, तब उसे समझ में आया कि दूकान में चोरों ने सेंध मारी की गयी है । यह वारदात बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गयी । घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा इसकी शिकायत जैतपुर थाना में दर्ज कराई गयी ।

जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के खामीडोल में स्थित विजय कुमार जायसवाल की मोबाइल दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है। विजय कुमार ने बताया कि वह शाम को अपने समय पर दुकान बंद कर घर चला गया , जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने शटर का ताला खोलकर शटर उठाया,तब अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। पीछे की ओर उसने देखा तो दीवाल में एक बड़ा सा छेद था,जिससे उसे यह पता लग पाया कि उसकी दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हो गई है।

दूकान संचालक विजय कुमार जायसवाल ने जैतपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस सम्बन्ध में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि मोबाइल दुकान में सेंध मारकर चोरी की घटना हुई है, दुकान के अंदर रखे मोबाइल एवं कुछ नगद रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह चोरी कई हजार रुपए की है, शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 सड़क पर मिला मादा तेंदुआ का शव, दुर्घटना से मौत की आशंका


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर क्षेत्र मे बीती रात एक मादा तेंदुआ का शव पाया गया है। मृत जानवर की उम्र 6 से 8 मांह बताई गई है। जानकारी के मुताबिक पार्क प्रबंधन को रात करीब 12 बजे पनपथा- बरही मार्ग पर एक तेंदुए के मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अधिकारी और अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया। अनुमान है कि तेंदुए की मौत किसी वाहन की चपेट में आने के कारण हुई है। वहीं विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीएस उप्पल ने बांधवभूमि को बताया है कि तेंदुआ का शव घटना स्थल से पनपथा कार्यालय परिसर लाया गया है। कुछ देर बाद उसके पीएम की कार्यवाही शुरू होगी। उनके मुताबिक इस पूरे मामले की जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget