ससुराल गया तो सूने घर में चोरों ने किया हाथ साफ, नगद सहित 3 लाख के सोने-चांदी की चोरी, मामला दर्ज


शहडोल

जिले के विक्रमपुर गांव में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। परिवार दूसरे गांव में रिश्तेदारी में गया हुआ था, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। घर में रखे नगद 80 हजार एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। पड़ोसियों ने जब सुबह परिवार को घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी, तब जाकर चोरी की घटना का पता लग पाया। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

शिकायतकर्ता प्रेमलाल बैगा ने बताया कि वह अपने ससुराल धनपुरा गया हुआ था और घर में ताला लगा था। बड़ी पुत्री को उसने घर में सोने के लिए कहा था, लेकिन वह पड़ोस में अपनी बड़ी मां के साथ सो गई। सुबह जब पड़ोस के लोगों ने देखा तो घर का ताला टूटा हुआ जमीन में पड़ा था। इसके बाद बड़ी पुत्री और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमलाल अपने परिवार के साथ घर पहुंचा तो देखा तो उसके घर में चोरी की घटना हो चुकी थी।

पीड़ित ने बताया कि पीएम आवास की राशि उसे मिली थी, जिससे घर में निर्माण कार्य करवाना था। बैंक से पैसा निकाल कर उसने घर की अलमारी में रखे हुए थे। जो 80 हजार रुपए थे, उसे भी चोरों ने चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार घर में रखे सोने चांदी के जेवर भी चोरी हो गए हैं, कुल चोरी लगभग 3 लाख से अधिक की चोरी हुई है। प्रेमलाल ने बताया कि घटना की शिकायत उसने बुढ़ार थाने पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी।

मृत बाघ के नाखून की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

बाघ के नाखूनों की तस्करी करते तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। यह नाखून संजय गांधी टाइगर रिजर्व में मृत पड़े बाघ से आरोपियों ने निकले थे और बिक्री करने की फिराक में थे। तभी वन विभाग की विशेष टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पांच नाखून और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई वन संरक्षक अजय पाण्डेय और वनमंडलाधिकारी तरूणा वर्मा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अमझोर में की गई। यह कार्रवाई वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, भोपाल द्वारा मिली सूचना के आधार पर की गई।

जानकारी के अनुसार, बनसुकली गांव के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाघ के अवयवों की तस्करी के लिए आए थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए, सिविल ड्रेस में तैनात वन अमले ने सीधी बनसुकली रोड पर मौहार टोला तिराहा के पास तीन लोगों से पूछताछ की। तलाशी के दौरान, एक आरोपी के पेंट की जेब से दो नग बाघ के नाखून बरामद हुए, सभी आरोपियों की तलाशी लेने पर 5 नाखून मिले। पकड़े गए आरोपियों में वंशपति सिंह गोड़ (51 वर्ष), निवासी ग्राम हरदी, जिला सीधी,रमेश सिंह (63 वर्ष), निवासी ग्राम ददरीटोला, जिला सीधी,लालमन पनिका (51 वर्ष), निवासी लुरघुटी, जिला सीधी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये नाखून संजय टाइगर रिजर्व के ग्राम अमगांव के पास जंगल में मृत पड़े बाघ के शव से निकाले थे और इस बिक्री करने की फिराक में घूम रहे थे। तभी आरोपियों को अपराध नियंत्रण ब्यूरो भोपाल की सूचना पर वन विभाग की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर वन विभाग ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी तरूणेन्द्र सिंह, परिक्षेत्र सहायक बनसुकली दिलीप मिश्रा, और अन्य वन सुरक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 नपा अध्यक्ष नें बनाया कमाई का जुगाड़, दिखावा साबित हुआ विरोध, अब बिकेगी शराब

*चंद कदम की दूरी पर आस्था का स्थल, प्रशासन की अनुमति पर उठ रहे सवाल*


अनूपपुर। 

प्रदेश की डॉ. मोहन सरकार भले ही धार्मिक स्थलों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर समूचे देश में यह संदेश देनें का प्रयास किया है कि धर्म और आस्था से जुडे स्थल पर किसी भी तरह की ऐसी गतिविधियों जो समाजिक बुराई में शामिल है उनका स्थान नहीं है। सरकार का आदेश मोटे राजस्व को नुकसान भी पहुंचा रहा है, लेकिन सरकार नें इस मामले किसी भी तरह का समझौता नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा शराब की बिक्री को लेकर ऐसे तमाम मापदण्ड भी निर्धारित किये हैं जिनका अनुपालन आवश्यक रुप से किया जाना है। अहम यह है कि इन नियमों मापदण्डों में इस बात का खास तौर पर ध्यान दिया गया है कि शराब की दुकानों का संचालन शैक्षणिक स्थल, धार्मिक स्थल सहित मुख्य मार्गों पर न हो। लेकिन अनूपपुर जिले में सरकार के यह नियम व दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। स्थितियां यह हैै मुख्य मार्ग ही नहीं बल्कि धार्मिक स्थलों से चंद कदम की दूरी पर न सिर्फ शराब दुकान खुल चुकी है बल्कि धडल्ले से बिक्री भी जारी है। गौर करनें वाली बात यह भी है कि इस पूरे खेल में जिन खादीधारियों नें आमजनता को आड़ में लेकर  दुकान के संचालन का खुलकर विरोध किया और जिले के तमाम आला अधिकारियों से शिकायत कर इस पर रोक लगानें की मांग की, उन्हीं खादीधारियों के जब कमाई का जुगाड़ बना तो वह इस विरोध से किनारा कर उसी आमजनता से किये वादों को भूल अपनी कमाई के सिस्टम में लग गये। इस पूरे खेल में जहां कईयों नें अपनें फायदे का खेल  कर लिया वहीं जनता महज ठगी साबित होती नजर आ रही है, और एक बार फिर विरोध के स्वर मुखर होते दिखाई दे रहे हैं।

*इस तरह हुआ खेल*

दरअसल नगर परिषद बरगंवा अमलाई अंर्तगत जिस शराब दुकान के संचालन का विरोध जारी था उस पर कईयों नें चुप्पी साध ली है। जो नेता और पार्षद शांति व्यवस्था की बात को लेख शराब दुकान का विरोध कर कलेक्टर ऑफिस जा कर विरोध कर रहे थे, वही आज अपनी ही जमीन पर अंग्रेजी शराब की दुकान चलाने में सहायक नजर आ रहे हैं। ऐसे में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महज अपनें फायदे के लिये आमजनता से विरोध कराकर अपनी कमाई के सिस्टम को सुनियोजित रुप से तैयार किया गया है।

*जनता से छलावा, प्रशासन से धोखा*

चार दशक से स्टेशन के सामने चल रही शराब दुकान को हटाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और दर्जनों पार्षदों ने कलेक्टर से मिलकर जनहित और शांति भंग का हवाला दिया था। लेकिन असलियत यह है कि पूरा खेल पहले से ही रचा जा रहा था। जनता को गुमराह कर, प्रशासन को भ्रमित कर, खुद की तिजोरी भरने की साजिश रची गई, और दुकान को एक स्थान से हटाकर दूसरे ऐसे स्थान में शिफ्ट कर दिया गया जहां से इस विरोध का नेतृत्व कर रहे खादीधारियों का फायदा हो सके।

*मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकान*

सबसे चौंकाने वाली बात यह है अमलाई अनूपपुर मुख्य मार्ग कि यह शराब दुकान हनुमान मंदिर से मात्र 25 मीटर और सरस्वती स्कूल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर खोल दी गई है। कुछ वर्ष पहले ही विश्व हिंदू परिषद और अन्य धार्मिक संगठनों ने इस मंदिर का उद्घाटन किया था। इस दुकान के यहां संचालन किये जानें से जहां स्थानीय जनों में रोष है वहीं विरोध के स्वर भी मुखर होते नजर आ रहे हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की हुई थी मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

*मृतक मोटर पंप बन्द करने गया था जानवरो के लिए बिछाया था करेंट*

शहडोल

जिले के ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। रास्ते में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।

जानकारी के अनुसार, मोलेराम कोल ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपने जीजा छोटू कोल के घर निमंत्रण पर गया था। घटना की रात करीब 10 बजे, उन्होंने गहनुआ नाला में लगे मोटर पंप को बंद करने के लिए गए, जब वे वापसी कर रहे थे, तब अज्ञात लोगो ने रास्ते में नंगी बिजली की तारों को जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाया था। जिसकी चपेट में आने से कैलाश कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू कोल को भी करंट लगा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना देख मोलेराम ने हल्ला किया और छोटू कोल को गांव के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, कुछ दिनो बाद उसकी भी उपचार के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई।

इस मामले में ब्यौहारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान, साक्षियों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 730/24 दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंदीप कोल निवासी डंडी टोला खड्डा की भूमिका सामने आई, लेकिन वह घटना के बाद से फरार हो गया था। अंततः, पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस अपराध में संलिप्त थे।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया की मंदीप कोल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट लगाए हुए था।जिसकी चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। मामले पर पुलिस की पड़ताल मे आरोपियों की पहचान हुई, घटना दिनांक से ही आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंदीप कोल,हरिशंकर कोल, झल्लू कोल, उमेश पटेल शामिल है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मृत बाघ के नाखून की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

शहड़ोल

बाघ के नाखूनों की तस्करी करते तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। यह नाखून संजय गांधी टाइगर रिजर्व में मृत पड़े बाघ से आरोपियों ने निकले थे और बिक्री करने की फिराक में थे। तभी वन विभाग की विशेष टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पांच नाखून और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई वन संरक्षक अजय पाण्डेय और वनमंडलाधिकारी तरूणा वर्मा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अमझोर में की गई। यह कार्रवाई वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, भोपाल द्वारा मिली सूचना के आधार पर की गई।

जानकारी के अनुसार, बनसुकली गांव के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाघ के अवयवों की तस्करी के लिए आए थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए, सिविल ड्रेस में तैनात वन अमले ने सीधी बनसुकली रोड पर मौहार टोला तिराहा के पास तीन लोगों से पूछताछ की। तलाशी के दौरान, एक आरोपी के पेंट की जेब से दो नग बाघ के नाखून बरामद हुए, सभी आरोपियों की तलाशी लेने पर 5 नाखून मिले। पकड़े गए आरोपियों में वंशपति सिंह गोड़ (51 वर्ष), निवासी ग्राम हरदी, जिला सीधी,रमेश सिंह (63 वर्ष), निवासी ग्राम ददरीटोला, जिला सीधी,लालमन पनिका (51 वर्ष), निवासी लुरघुटी, जिला सीधी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये नाखून संजय टाइगर रिजर्व के ग्राम अमगांव के पास जंगल में मृत पड़े बाघ के शव से निकाले थे और इस बिक्री करने की फिराक में घूम रहे थे। तभी आरोपियों को अपराध नियंत्रण ब्यूरो भोपाल की सूचना पर वन विभाग की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर वन विभाग ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी तरूणेन्द्र सिंह, परिक्षेत्र सहायक बनसुकली दिलीप मिश्रा, और अन्य वन सुरक्षाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

समाचार 04 फ़ोटो 04

ससुराल गया तो सूने घर में चोरों ने किया हाथ साफ, नगद सहित 3 लाख के सोने-चांदी की चोरी, मामला दर्ज

शहडोल

जिले के विक्रमपुर गांव में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। परिवार दूसरे गांव में रिश्तेदारी में गया हुआ था, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। घर में रखे नगद 80 हजार एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर चोर फरार हो गए हैं। पड़ोसियों ने जब सुबह परिवार को घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी, तब जाकर चोरी की घटना का पता लग पाया। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 

शिकायतकर्ता प्रेमलाल बैगा ने बताया कि वह अपने ससुराल धनपुरा गया हुआ था और घर में ताला लगा था। बड़ी पुत्री को उसने घर में सोने के लिए कहा था, लेकिन वह पड़ोस में अपनी बड़ी मां के साथ सो गई। सुबह जब पड़ोस के लोगों ने देखा तो घर का ताला टूटा हुआ जमीन में पड़ा था। इसके बाद बड़ी पुत्री और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमलाल अपने परिवार के साथ घर पहुंचा तो देखा तो उसके घर में चोरी की घटना हो चुकी थी।

पीड़ित ने बताया कि पीएम आवास की राशि उसे मिली थी, जिससे घर में निर्माण कार्य करवाना था। बैंक से पैसा निकाल कर उसने घर की अलमारी में रखे हुए थे। जो 80 हजार रुपए थे, उसे भी चोरों ने चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार घर में रखे सोने चांदी के जेवर भी चोरी हो गए हैं, कुल चोरी लगभग 3 लाख से अधिक की चोरी हुई है। प्रेमलाल ने बताया कि घटना की शिकायत उसने बुढ़ार थाने पहुंचकर पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पुत्र ने पिता के लिए हाई कोर्ट में की पैरवी, 11 साल बाद  पुलिस आरक्षक को मिली पुनः नौकरी

*न्याय मिलने के बाद पांडे परिवार में लौटी खुशियां*

अनूपपुर

सन 2013 में पुलिस विभाग के उमरिया थाना में आरक्षक पद पर पदस्थ अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी निवासी मिथिलेश पांडे को आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभागीय जांच के उपरांत पुलिस विभाग ने उन्हें सेवा से पृथक कर दिया था इसके बाद आरक्षक मिथिलेश पांडे अपना पक्ष पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष रखते रहे लेकिन उनके पक्ष को दरकिनार कर दिया गया,  दिसंबर 2013 में ही आरक्षक मिथिलेश पांडे ने पद से पृथक किए गए मामले को लेकर हाई कोर्ट जबलपुर का दरवाजा खटखटाया जहां पर उन्होंने अपील दायर करते हुए न्याय की मांग की।

 हाई कोर्ट में मामला लगने के बाद पुलिस विभाग को हाई कोर्ट से आदेश भी जारी किए गए लेकिन उस आदेश से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ और निरंतर मामला चलता रहा। सन 2024 में पुलिस आरक्षक मिथिलेश पांडे के पुत्र अभिषेक पांडे वकालत की डिग्री हासिल करने के पश्चात जबलपुर हाई कोर्ट में प्रैक्टिस प्रारंभ की और इसके साथ ही सर्वप्रथम उन्होंने अपने पिता मिथिलेश पांडे का केस हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय संजय द्विवेदी के समक्ष प्रस्तुत किया   जिसे न्यायमूर्ति ने स्वीकार किया अधिवक्ता  अभिषेक पांडे ने अपने पिता के खिलाफ लगे तमाम आरोपों को हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति  के समक्ष जिरह के बाद आदेश को निरस्त करने में सफलता हासिल की। 17/5 /2024 को आरक्षक मिथिलेश पांडे क़ो  नौकरी पर वापस रखने हेतु न्यायमूर्ति माननीय संजय द्विवेदी की बेंच के द्वारा आदेश दिया गया इसके बाद अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुनः सेवा में बहाल किया गया। 5 अप्रैल 2025 को आरक्षक मिथिलेश पांडे अनूपपुर में अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। 11 साल की लड़ाई के बाद पुत्र ने पिता को जीत दिलाई और पांडे परिवार में एक बार फिर से खुशियां लौट कर आई। इस अवसर पर आरक्षक मिथिलेश पांडे को उनके निवास पहुंचकर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समाचार 06 फ़ोटो 06

एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है, जो भारत के लोकतंत्र को बनाएगा अधिक मजबूत व पारदर्शी

उमरिया

जिला पंचायत उमरिया के सदस्य, एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा के समर्थन में एक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं, जिसका उद्देस्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुद्ध बनाना है। एक राष्ट्रएक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों की एक साथ आयोजित करना है ताकि समय, संसाधन, और प्रशासनिक खचों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे।

बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रथासनिक खर्च और ससाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों, और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा। घर-घर लगने से आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाऐं रुक जाती है। एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कारों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। एक साथ चुनाव राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता और दीपंकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा।

एक साथ चुनाव से मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगा, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा। चुनाव आयोग व राजनीतिक दलों को बार-बार चुनाव प्रचार के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती है। एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्च में कटौती होगी, जिरासे थन का अधिक सदुपयोग हो सकेगा। संसद में प्रस्तुत विधेयक के पारित कर इसे कानूनी रूप दिया जाय चुनाव आयोग को आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाये ।सभी राजनीतिक दल आम सहमति बनाकर इस आगे बढ़ें। एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है, जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी, और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ होगी। अत हम इस प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करते हैं और इसे लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अनुशंसा करते हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जल गंगा संवर्धन अभियान - युवा टीम का संदेश गांव–गांव दीवार लेखन के जल संरक्षण के जगा रहे अलख

उमरिया

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर  जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा  जिले के गांव गांव पहुंचकर युवा टीम के सदस्य जल संरक्षण के प्रति जागरुक कर अलख जगा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं की टोली युवा टीम  सदस्यों के द्वारा ग्राम पंचायत गौरइया के दीवारों पर जल संरक्षण जागरूकता नारे लिख  व गांव में घूम-घूम कर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं। साथ ही दीवार लेखन और वृक्षारोपण के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जल संरक्षण एवं संचयन की विशेषता को इंगित करते हुए कहा जल संरक्षण का अर्थ पानी की बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने से है। जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है।क्योंकि जल ही जीवन है। अत: जल की कमी को पूरा करने के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है।उन्होंने आगे कहा कि जल स्रोतों की हर बूंद को संरक्षित करने तथा जल गंगा संवर्धन अभियान को बढ़ावा देने हेतु आमजनों को इस जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।जल का संरक्षण बहुत ही छोटे-छोटे उपायों से किया जा सकता है, जैसे टूथ ब्रश करते समय टूंटी को बंद रखें, नहाते समय बाल्टी का इस्तेमाल, घर व कार की सफाई में पानी का कम से कम उपयोग, प्रत्येक घर में वर्षा जल संचयन टैंकों का निर्माण, गांवों में तालाबों की खुदाई, शौचालयों में पानी की कम से कम खपत तथा इसके साथ ही वृक्षारोपण के लिए युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि इसमें अधिक से अधिक लोग जुड़ें, ताकि हम प्रकृति के साथ चलें।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,पर्यावरण मित्र खुशी सेन,शिखा बर्मन, महक सोनी,नेहा सिंह, दीपिका मरकाम व सभी उपस्थित रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

12-13 अप्रैल को होगा कुर्मवंशीय पटेल समाज का दो दिवसीय संभागीय सम्मेलन 

उमरिया

कुर्मवंशीय पटेल समाज के सामाजिक संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी 12 और 13 अप्रैल को अनूपपुर में दो दिवसीय संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन जिला मुख्यालय अनूपपुर के नर्मदा महाविद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगा।सम्मेलन में शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों — शहडोल उमरिया डिंडोरी और अनूपपुर  के समाज जन प्रबुद्ध वर्ग युवा और महिलाएं भाग लेंगे। इस आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसमें समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों और युवाओं की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय है।

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं में समाज की एकजुटता, शिक्षा रोजगार नारी सशक्तिकरण और सामाजिक कुरीतियों पर मंथन शामिल है। इस सम्मेलन में शिक्षित समाज सशक्त समाज की अवधारणा को केंद्र में रखते हुए प्रेरणादायक वक्तव्य और विचार-सत्र आयोजित किए जाएंगे।सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष रमाशंकर पटेल कार्यकारी अध्यक्ष रामप्यारे पटेल सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। समाज के युवाओं के लिए विशेष प्रेरणा सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें सफल युवा उद्यमी और प्रशासनिक अधिकारी मार्गदर्शन देंगे। संस्था के संरक्षकगणों ने समाज के सभी वर्गों से इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आह्वान किया है ताकि सामूहिक रूप से समाज की दशा और दिशा को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।

शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की हुई थी मौत, चार आरोपी गिरफ्तार

*मृतक मोटर पंप बन्द करने गया था जानवरो के लिए बिछाया था करेंट*


शहडोल

जिले के ब्यौहारी पुलिस ने बिजली करंट की चपेट में आने से दो सगे भईया की मौत मामले में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कैलाश कोल और छोटू कोल की मौत हुईं थीं। यह घटना 31 अक्टूबर 2024 की रात को घटित हुई थी, जब मृतक अपने रिश्तेदारों के साथ मोटर पंप बंद करने गए थे। रास्ते में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में दोनों भाई आ गए और उसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी के डंडी टोला खड्डा में यह घटना घटी थीं।

जानकारी के अनुसार, मोलेराम कोल ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपने जीजा छोटू कोल के घर निमंत्रण पर गया था। घटना की रात करीब 10 बजे, उन्होंने गहनुआ नाला में लगे मोटर पंप को बंद करने के लिए गए, जब वे वापसी कर रहे थे, तब अज्ञात लोगो ने रास्ते में नंगी बिजली की तारों को जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाया था। जिसकी चपेट में आने से कैलाश कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू कोल को भी करंट लगा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना देख मोलेराम ने हल्ला किया और छोटू कोल को गांव के लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, कुछ दिनो बाद उसकी भी उपचार के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई।

इस मामले में ब्यौहारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की, पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान, साक्षियों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 730/24 दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मंदीप कोल निवासी डंडी टोला खड्डा की भूमिका सामने आई, लेकिन वह घटना के बाद से फरार हो गया था। अंततः, पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस अपराध में संलिप्त थे।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया की मंदीप कोल अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट लगाए हुए था।जिसकी चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। मामले पर पुलिस की पड़ताल मे आरोपियों की पहचान हुई, घटना दिनांक से ही आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंदीप कोल,हरिशंकर कोल, झल्लू कोल, उमेश पटेल शामिल है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम के द्वारा देवगवां नदी के पास एक बिना नंबर का ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का जिसके ट्राली में तीन घन मीटर रेता लोड कर परिवहन चोरी करते पाया गया, जिस पर थाना भालूमाड़ा में धारा 303(2),317(5) बीएनएस,4/21 खान खनिज अधि. के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त शुदा मशरूका में ट्रेक्टर व रेत कुल कीमती 6 लाख 6 हजार रुपये  बताई गई हैं। आरोपी अर्जुन बैगा पिता सुखीलाल बैगा उम्र 19 साल निवासी देवगंवा, ओमकार मिश्रा पिता रामनरेश मिश्रा निवासी साखी , जैतपुर जिला शहड़ोल को गिरफ्तार किया है।

58 लीटर 50 हजार का अंग्रेजी शराब का कार्टून से भरा स्टॉक, घर से बिक्री हो रही थी शराब


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फिर एक बार अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई कर 58 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 50 हजार से अधिक है। यह कार्रवाई पुलिस ने चरका गांव में स्थित एक घर में दबिश देकर की। पुलिस को देखते ही आरोपी घर के पीछे के दरवाजे से भाग गया। अब पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया है।

बताया गया कि चरका गांव में एक घर से अंग्रेजी शराब की बिक्री की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को मिली। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम का नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया को सौंपा गया। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर घर में छापा मारा। लेकिन, पुलिस को यह नहीं पता था कि घर के पीछे भी एक दरवाजा है, जिससे आरोपी भाग निकला।

हालांकि, पुलिस ने तलाशी में घर के कमरे में रखे पलंग के नीचे कार्टनों में रखी अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त हैं। पुलिस ने कुल 58 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 50 हजार से अधिक है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज कोल के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद ही यह साफ होगा कि यह शराब आखिर आई कहां से थी।

पुलिस ने 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2.90 लाख का लगाया गया जुर्माना


समाचार

पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, बिना बीमा ,बिना फिटनेस, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन, HSRP नंबर प्लेट की चेकिंग का 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत  तीन दिन में 16 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया, ओवर स्पीडिंग करने वाले 14 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाही, कुल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 2 लाख 90 हजार का जुर्माना लगाया गया।

सड़क दुर्घटनाये रोकने एवं दुर्घटना घटित होने पर पीड़ित को उचित मुआवजा मिल सके। इसके लिए वाहनों के दस्तावेजों की नियमित चेकिंग की जा रही है, अनूपपुर पुलिस द्वारा बिना थर्ड पार्टी बीमा वाहन पाए जाने पर तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई। बिना फिटनेस होने पर 3 वाहनों  पर कार्यवाही की गई । वाहनों में एच एस आर पी नंबर प्लेट ना होने और विधिवत ना होने पर 163 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। प्रदूषण  सर्टिफिकेट की जांच करने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई  ओवर स्पीड होने पर 14 वाहनों पर कार्यवाही की गई। 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक कल 247 वाहन चालकों पर कार्रवाही करते हुए 290000 का जुर्माना लगाया गया।

चार मकान तोड़कर फसल किया नुकसान, 12  किलोमीटर की दूरी तय कर वापस गोबरी पहुंचा हाथी

*प्रशासन कर रहा हैं निगरानी*


अनूपपुर

गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि एक दांत वाला नर हाथी लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रात भर चार ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर दो किसानों की खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाता हुआ, शुक्रवार की सुबह फिर से गोबरी गांव से लगे जंगल में पहुंचकर आराम कर रहा है।

एक दांत वाला नर हाथी वन परिक्षेत्र क्षेत्र राजेंद्रग्राम एवं अनूपपुर की सीमा करने पटना एवं औढेरा बीट के जंगल में ठहरने बाद रात होने पर जंगल से निकलकर राजेंद्रग्राम के गिरवी गांव के कहुआ कोनहा में जीवा पिता झूरु सिंह के कच्चे मकान को तोड कर कुठला में रखे धान को खाने, फैलाने बाद भगायें जाने पर कोदूलाल पनिका के घर की दीवार को पीछे से तोडने पर भगाए जाने पर बैहार घाट उतरकर बैहार के दोखहाटोला गांव के किनारे से प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थल आरदा ग्राम ठेही के पास पहुंचकर जयलाल सिंह के घर की दीवार एवं रसोई की दीवाल तथा पक्के घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर रखे सामान को खाते हुए विष्णु भैना के धान लगी फसल को ग्रामीणों के कारण बचाते हुए, सरदार नायक के घर के पास से ठेही गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के भगाए जाने पर जैतहरी राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग के किनारे से आकर अचानक जीवनलाल अगरिया के घर की दीवाल को तोड़ धान एवं चावल को खा कर, फैला कर नुकसान पहुंचाया, हल्ला करने पर आगे बढ़कर ठेही गांव के संतोष पिता चंद्रभान सिंह के खेत में लगी गेहूं को खाते हुए झिरियाटोला,गौरेला से दुधमनिया बीट के जंगल में प्रवेश कर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए शुक्रवार की सुबह होते ही ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के झूरहीतलैया नामक जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है। रात भर हाथी के ग्राम गिरवी,बैहार, दोखहाटोला, ग्राम पंचायत गौरेला के ठेही,गौरेला आदि गांव में हाथी के विचरण करने के कारण ग्रामीण पूरी रात जाग-जाग कर अपने घरों एवं खेत में लगे तथा रखें सामग्रियों को बचाने के लिए जागते रहे, वही हाथी वनविभाग की गस्ती दल एवं ग्रामीणों को बीच-बीच में चकमा देकर यह हाथी जंगल नुमा स्थल पर पहुंचकर कुछ देर ठहरने बाद फिर से निकल कर विचरण करने लगता है,गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि हाथी द्वारा किए गए नुकसान पर ग्राम पंचायत के पटवारी एवं वनरक्षक की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया है।

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल में जा रही नानी की मौत, नाती घायल, पुलिस ने जप्त की कार


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से लगे परसवार गांव के मुख्य मार्ग में अपनी नानी का उपचार करा कर मोटरसाइकिल से बकेली गांव जाते समय सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे नानी की उपचार दौरान मौत हो गई जबकि नाती को चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया,घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक को कार सहित पकड़ कर कार्यवाही की।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बकेली गांव निवासी 23 वर्षीय आकाश सिंह पिता बबन सिंह अपनी 77 वर्षीय नानी सुघरतिया बाई पति स्व,ददन सिंह निवासी पसला को अपनी मां सुमित्रा सिंह के साथ अनूपपुर से उपचार करा कर गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग परसवार मार्ग से अपने गांव बकेली मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी परसवार के पास सामने से आ रही एक सफेद रंग की कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए मोटरसाइकिल में जोर से टक्कर मार दी जिससे आकाश सिंह एवं उनकी नानी सुघरतिया बाई को गम्भीर चोट लगी जबकि मां सुमित्रा सिंह बच गई दोनों घायलों को उपचार हेतु ले जाने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था तभी 77 वर्षीय वृद्धा सुघरतिया बाई मौत हो गई घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार को कार के चालक सहित पकड़कर कार्यवाही की,शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा एवं पी,एम,की कार्यवाही की गई जबकि घायल नाती आकाश सिंह का जिला चिकित्सालय में भर्ती रख कर उपचार चल रहा है।

जुआं खेलते 5 जुआड़ी गिरफ्तार, पशु तस्करी पर 24 नग अवैध पशु जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के कोतमा के होण्डा शो रूम के सामने बाडा में कुछ लोग तास के पत्तो पर रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर रेड कार्यवाही की जिसमे 05 आरोपी मो. सज्जाद पिता मो. आयूब उम्र 32 वर्ष, मो. सलमान पिता मो. याकूब उम्र 33 वर्ष, विकास सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 28 वर्ष, मो. इमरान पिता मो. इबरार उम्र 22 वर्ष, उग्रसेन नामदेव पिता राममिलन नामदेव उम्र 49 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्र. 04 कोतमा थाना कोतमा जिला अनूपपुर तास के पत्तों पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले, आरोपीगणों के पास एवं फड़ से  6050 / रूपये नगदी तास के 52 पत्ती व मोके से पाँच नग मोबाईल मोटरसाइकिल CG16 CH 9547, CG 10 EK 5801, MP 65 MC 3211,  MP 65 MA 1066, बिना नम्बर की सुपर स्पेलेंडर जिसका चेसिस नम्बर MBLJA05EGC9A09651 प्रत्येक मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 20 हजार रूपये, मौके पर जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । 

*पशु तस्करी पर 24 नग अवैध पशु जप्त*

जिले के कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि पडवा (भैसा) को कुछ व्यक्तियों व्दारा परिवहन करने की नियत से मवेशियों को ग्राम चंगेरी के नर्सरी में रेल्वे लाईन के पास बांध कर रखे हुये है, सूचना पर पुलिस ने बताएं स्थान पर जाकर  घेराबंदी कर रेड किया तो पड़वा (भैसा) बिना पानी चारा के क्रूरता से बंधे हुये मिले वहां पर उपस्थित व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लक्ष्मण साहू उर्फ लल्लू पिता रामस्वरूप साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बसखला थाना कोतमा का होना बताया, मवेशियों की तस्करी करना बताया जो मवेशियों को बिना चारा पानी व्यवस्था के बांध कर रखा गया, उपरोक्त के कब्जे से मवेशी पड़वा 24 नग, एक पड़वा की कीमत पचास हजार रूपये, 24 नग पड़वा की कीमत 12 लाख रूपये जप्त कर उक्त आरोपी व्दारा प्रथम दृष्टया मवेशियों से क्रूरता करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध 130/25 धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम 6,6क.6 (ख) (1),9,10 म. प्र. कृषक पशु अधिनियम कर विवेचना में लिया गया। 

सरपंच पति ने उपसरपंच को शासकीय भूमि में कब्जा करा कराकर रास्ता किया बंद

*निवर्तमान पटवारी मोहन सिंह की मिलीभगत से हड़पी जा रही जमीन*


अनूपपुर

ग्राम पंचायत धुरवासिन सरपंच पति चेतन सिंह के द्वारा पटवारी मोहन सिंह से साठगांठ कर शासकीय जमीनों में अवैध कब्जा कर आम नागरिकों के निकलने की रास्ता को बंद करा दिया है जिससे आम नागरिक परेशान है ग्राम कोटमी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अनूपपुर व्रत पसान हल्का पटवारी धुरवासिन ग्राम कोटमी में  पटवारी की सांठगांठ से जमीन हड़पने का मामला हैरान करने वाला है। मुकेश यादव ने गंभीर आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधि उपसरपंच गेंदलाल यादव द्वारा शासकीय आराजी खसरा नंबर 227 में सरकारी जमीन पर कच्चे पक्के मकान, शौचालय खेत,खलिहान बनाकर उसे चारों ओर से घेर लिया है। इसके साथ ही, सार्वजनिक रास्तों तक पर अवैध कब्जा कर ग्रामीणों के आवागमन को बाधित कर दिया गया है।  

निवर्तमान पटवारी मोहन सिंह की मिलीभगत से जमीन हड़पी जा रही है सरपंच पति चेतन सिंह द्वारा भी शासकीय आराजीयो खसरा नंबर 1985 में अवैध कब्जा मकान बाड़ी बनाकर ढेरा जमा कर अन्य जगह पर शासकीय भूमि में  खेत खनिहाल झाला बनाकर अतिक्रमण अवैध कब्जा जोरों से किया है और पटवारी के साथ मिलकर शासकीय भूमि की रिकॉर्ड्स में हेराफेरी की है। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,ये लोग सरकारी जमीन को 'निजी' दिखाकर बांट रहे हैं। खेत, मकान और खलिहान बनाने के लिए जमीन के टुकड़े बेचे जा रहे हैं। हमारे पुरखों के इस्तेमाल वाले रास्ते तक पर ताला लगा दिया गया है।कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि अतिक्रमणकारियों ने उन्हें धमकाया भी है। मध्य प्रदेश भूमि राजस्व संहिता के अनुसार, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। इसके अलावा जनसंपत्ति अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज हो सकता है।

ग्राम कोटमी की घटना ने स्थानीय स्वशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंचायतें जनसेवा और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के लिए बनी हैं, लेकिन यहां उनके जनप्रतिनिधि ही अतिक्रमण में लिप्त हैं। ग्रामीण अब जिला कलेक्टर, एसपी और राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत भेजने की तैयारी में हैं। यदि 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो हम तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

महुआ बीन रही महिला पर बाघ ने किया हमला, घटना स्थल पर हुई मौत, दहशत का माहौल

*बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर, पतौर रेंज की घटना*


उमरिया 

जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पतौर रेंज मे बुधवार को बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का नाम रानी पति ओमप्रकाश सिंह 27 निवासी ग्राम कोठिया बताया गया है। ग्रामीणो के मुताबिक रानी सिंह सुबह-सुबह अपने गांव से सटे जंगल मे महुआ बीनने गई थी। करीब साढ़े 9 बजे अचानक उसे बाघ ने दबोच लिया। गर्दन मे हुए भीषण प्रहार के कारण कुछ ही मिनट मे महिला का शरीर ठंडा पड़ गया। जिसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया। कल ही रानी सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

*कई दिनो से सक्रिय है बाघ*

बताया जाता है कि पनपथा तथा पतौर रेंज से सटे इन इलाकों मे लंबे समय से कई बाघ सक्रिय हैं। जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारी सायकिलों पर मेगाफोन बांध कर मुनादी भी कराई जा रही है। बांधवगढ़ के उप संचालक पीके वर्मा के अनुसार पनपथा कोर की चंसुरा बीट मे एक दिन पहले ही इस बाघ ने किल किया था। ऐसे समय मे उसके आसपास जाना बेहद खतरनाक हो जाता है। वैसे भी महुआ बीनने के लिये बफर क्षेत्र तक जाने की ही अनुमति है। श्री वर्मा ने बताया कि ग्रामीणो को अकेले जंगल मे नहीं जाने का बार-बार आग्रह किया जा रहा है, परंतु वे किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। बुधवार को बाघ के हमले का शिकार हुई महिला कोर क्षेत्र मे प्रवेश कर गई थी।   

*पकड़े जा चुके कई बाघ*

बीटीआर के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि कोठिया के पास महिला पर हमला करने वाले बाघ के संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है। सभी परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार आगे कोई कदम उठाया जायेगा। गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनो मे बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा तथा पतौर रेंज से लगे जंगलों के आसपास ग्रामीणों पर बाघों के अलावा तेंदुओं के हमलों की कई घटनायें हुई हैं। विगत दिनो चंसुरा से सटे इलाके मे बाघ ने जोद्धी कोल नामक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। हादसों के बाद लोगों के रोष को देखते हुए इस क्षेत्र से कई बाघों को पकड़ कर इंक्लोजर अथवा अन्य उद्यानो मे भेजा जा चुका है, इसके बाद भी घटनाओं मे कमी नहीं आ रही है।

*माधव उद्यान रवाना हुआ एक और बाघ*

बांधवगढ़ से एक और नर बाघ गत दिवस शिवपुरी जिले मे बनाये गये माधव राष्ट्रीय उद्यान रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ताला कोर क्षेत्र मे जन्मा 3-4 साल का यह बाघ कुछ समय से पनपथा-खितौली कोर तथा पनपथा बफर के बीच अपनी टेरेटरी स्थापित करने की कोशिश कर रहा था। बुधवार को सुबह 6 बजे पार्क की टीम ने सर्चिग शुरू की। कुछ ही घंटों मे यह पतौर रेंज के बमेरा डेम के पास मिल गया। 11.30 बजे बाघ को टैंक्यूलाईज करने के उपरांत 12.30 बजे विशेष वाहन ने बाघ को लेकर गंतव्य के लिये प्रस्थान किया। बाघ के सांथ संजय टाईगर रिजर्व के चिकित्सक डॉ. अभय सेंगर तथा पतौर रेंजर अर्पित मेराल भी गये हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन मे क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, एसडीओ दिलीप मराठा के अलावा हाथियों, वाहन चालक सहित करीब 30 लोग की टीम सम्मिलित हुई। उल्लेखनीय है कि साल 2023 मे एक बाघिन माधव राष्ट्रीय उद्यान भेजी गई थी। जिसने अभी-अभी वहां तीन शावकों को जन्म दिया है।

अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, फरार आरोपी गिरफ्तार 


अनूपपुर

मोबाइल सूचना प्राप्त हुआ था कि राजू सोनी अपनी पत्नी गुड़िया उर्फ राखी सोनी के साथ मारपीट किया है, दो तीन पहले से मारपीट कर रहा है, जिसकी मौत हो गई हैं। सूचना पर मौके में पहुंचकर मृतिका कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा मृतिका के परिजनों को अंबिकापुर से बुलाकर किया गया, मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल अनूपपुर से प्राप्त हुआ पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतिका की मृत्यु सिर में गंभीर चोंट आने से मृत्यु होना लेख किया था, मृतिका का बिसरा प्रिजर्व किया गया है । शव निरीक्षण के दौरान मृतिका के पूरे शरीर पर खरोंच दार चोंट पाया गया है । मृतिका के परिजनों एवं मृतिका के घर के पास रहने वाले साक्षी गणों के कथन लिये गये हैं, जिनके व्दारा बताया गया है कि मृतिका शराब पीती थी, जिस कारण से उसके पति राजू सोनी से विवाद होता था और उसका पति मारपीट करता था। मृतिका का पति लाठी से मारपीट किया है मारपीट से आई गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हुई हैं । थाना चचाई में मर्ग कायम कर दिनांक 31/03/25 को आरोपी राजू सोनी के विरूद्ध अप0 क्र0 63/25 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी राजू सोनी पिता मुन्ना लाल सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नं0 08 मस्जिद के पीछे अमलाई थाना चचाई को गिरफ्तार कर न्यायालय अनूपपुर के माध्यम से जेल भेजा गया।

नशीली दवाई के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने 14 नग ओरनेक्स सिरप के साथ किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले के धनपुरी थाना पुलिस ने नशीली सामग्री के तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों केर पास से नशीली दवाई, मोबाइल व मोटर सायकिल समेत दो लाख रुपए से अधिक का मशरूका जप्त किया गया है । पकड़े गये आरोपियों में सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार 2. राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी व सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल शामिल है। उक्त कार्यवाही के बारे में पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुमित शर्मा व राजकुमार पाल नाम के व्यक्ति,मुक्ति धाम नरगड़ा नाला के पास धनपुरी में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो सुमित शर्मा व राजकुमार पाल को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकडा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर मुक्तिधाम नरगडा नाला के पास धनपुरी में घेराबन्दी कर दबिश दी गई है। जहां से सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 5 कटकोना थाना बुढार तथा राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी को पकड़ा गया । आरोपी की स्कूटी तलाशी ली गई जिसमें 14 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई ओनरेक्स एवं विन्क्रेक्स कफ सिरफ कीमती 2760 रूपये की बरामद हुई।

इस प्रकार मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 14 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग मोबाइल एवं 1 नग मोटर सायकल व 1 नग स्कूटी जप्त किया गया । जब आरोपियों से उक्त नशीली दवाई के बारे में पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों द्वाराउक्त नशीली दवाई कोरेक्स को सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया । जिसके बाद आरोपी सौरभ सिंह बघेल की पता तलाश शहडोल में की गई तो वह बाणगंगा मेला ग्राउण्ड शहडोल के पास मिला ,उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक मोटर सायकल, एक मोबाइल व 15 सौ रूपये जप्त किए गये । इस प्रकार आरोपियों के संयुक्त कब्जे से करीबन 2 लाख 15 हजार रूपये का मसरूका जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया । उक्त मामले से संबंधित एक आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है ।

बांधवगढ़ में बाघ ने मवेशियों के झुंड पर किया हमला, जबड़े में दबाया शिकार, जंगल मे दहशत


उमरिया

बाघ के वीडियो की बात हो और उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ ने घात लगाकर मवेशियों के झुंड पर अचानक हमला कर दिया. उसके बाद जो हुआ उस वीडियो को देखकर आप भी रोमांचित हो उठेंगे. कैसे बाघ की दौड़ के सामने पूरा जंगल थर्रा गया.

*मवेशियों के झुंड में बाघ ने किया हमला*

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल में मवेशियों के झुंड पर घात लगाए बैठा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मवेशियों के झुंड में हमला कर दिया और एक मवेशी का शिकार कर लिया, इस वीडियो में किस तरह से बाघ ने दौड़ लगाई, झपटते हुए मवेशी पर हमला किया, फिर उसे चित करके, अपने जबड़े में दबाकर शिकार को ले जाता हुआ नजर आ रहा है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह रोमांचित हो जा रहा है, इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया है, बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 मार्च 2025 के सुबह का है।

*बाघ ने किया मवेशी का शिकार*

यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का है. ये मगधी जोन जहमोल नाम के मेल टाइगर की टेरिटरी है, ये बाघ बहुत ही ताकतवर है. साथ ही इसकी उम्र लगभग 4 से 5 साल की बताई जा रही है. अक्सर ही यहां पर पर्यटकों को इस बाघ के दर्शन आसानी से होते हैं, इसीलिए मगधी जोन में ज्यादातर पर्यटक घूमते नजर आते हैं। 

*बाघों का गढ़ बांधवगढ़*

बता दें की बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व विशेष तौर पर बाघों के लिए ही अपनी पहचान रखता है, इसीलिए दुनिया भर के पर्यटक मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में बाघ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां ऐसा माना जाता है की बड़ी आसानी से बाघ के दर्शन हो जाते हैं. कुछ ऐसे बाघ भी इस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को आसानी से अपना दीदार करा देते हैं, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक ऐसा टाइगर रिजर्व है, जहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं।

युवती से दुष्कर्म, 7 दिन बाद दर्ज कराई शिकायत, शादीशुदा आरोपी हुआ फरार


शहड़ोल

जिले में रेप का मामला सामने आया है। सीधी थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। 25 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है। घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौते से मामला शांत हो गया था। लेकिन कुछ दिनों से आरोपी लापता है। आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिवार पर उनके बेटे को गायब करने का आरोप लगाया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक सप्ताह पुरानी घटना है। दोनों के बीच आपसी संबंध थे। समझौते की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 सेंट जोसेफ स्कूल में पड़ा छापा, मिले मांस व अनैतिक सामान


समाचार

जिले के बिजुरी सेंट जोसेफ स्कूल में म. प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने मारा छापा कार्यवाही के दौरान विद्यालय की कार्य  गुजारियों का काला चिट्ठा खुला है, किचन के फ्रिज में मांस के अलावा विद्यालय में मिली कई तरह की अनैतिक सामग्री मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में संचालित सेंट जोसेफ स्कूल में छापा मार कार्यवाही कर विद्यालय में चल रही तमाम गतिविधियों का जब अवलोकन किया गया तो वहां पर होश उड़ाने वाले मामले सामने आए। जहां छापा मार करवाई और जांच के दौरान विद्यालय के कमरों में मांस के साथ अन्य अनैतिक सामग्री के बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन के कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं शिक्षा के मंदिर में चल रही इस तरह की गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में जन आक्रोश है तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग तेजी के साथ उठ रही है। ऐसे विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के साथ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

आवारा कुत्तों के हमले से घायल नर चीतल की हुई  मौत


अनूपपुर

मंगलवार के दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप विचरण कर रहे तीन चीतलो पर आवारा कुत्तों द्वारा दौड़ा का हमला किया जिसमें एक नर चीतल के गंभीर रूप से घायल होने पर मौत हो गई घटना पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप तीन चीतल जिसमें नर,मादा एवं बच्चा विचरण कर रहा था इसी दौरान कई आवारा कुत्तों द्वारा पीछा कर दौड़ाया गया जिससे नर चीतल पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई,वही मादा बच्चे को ले कर जंगल की ओर चली गई,घटना की स्थानिक अशोक सोनी द्वारा वनविभाग सूचना दिए जाने पर परि,सहायक जैतहरी पूरन सिंह,वनरक्षक सत्येंद्र मिश्रा सुरक्षाश्रमिकों के साथ स्थल पर पहुंचकर मृत चीतल को अपनी अभिरक्षा में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए जाने पर पशु चिकित्सा डॉ,सचिन समौया,नायक तहसीलदार जैतहरी संजय जाट,प्रशिक्षु आईएफएस अशोक साहू,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर  शशिधर अग्रवाल,वनरक्षक रामनिवास एवं सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में मृत चीतल का पंचनामा,पी,एम,की कार्यवाही के साथ कफन से सम्मान करते हुए दाह संस्कार किया गया।

गहाई करते समय थ्रेसर मशीन मे समाई महिला, हुई मौत


उमरिया

नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़ान रामपुर मे थ्रेसर मशीन मे फंस कर एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम फूल बाई पति तम्मा बैगा 40 वर्ष बताया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रमिक फूलबाई कल सुबह कामता राठौर निवासी जरहा के थ्रेसर मे चना गहाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान वह लाक के सांथ मशीन मे समा गई। इस घटना मे महिला का शरीर बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। उसका एक हांथ कट कर अलग हो चुका था। हादसे के बाद आनन-फानन मे महिला को मशीन से बाहर निकाल कर ऑटो द्वारा अस्पताल रवाना किया गया, परंतु रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत मृतका का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

अवैध रेत परिवहन पर 2 ट्रैक्टर व चोरी मामले पर 1 बाइक जप्त, 3 जुआड़ी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ करे हुये मेन रोड उचेहराटोला की ओर आ रहा था, जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम सूरज कोल पिता नंदलाल कोल उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू डोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर  का होना बताया तथा वाहन मालिक सोहन उर्फ खुद्दी प्रजापति निवासी झिरीयाटोला को होना बताया।  ट्रेक्टर ट्राली में लोड़ रेत की टी.पी. एवं वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी चाही गई जो स्वयं से ट्रेक्टर ट्राली में रेत खनिज चोरी से परिवहन करते बताया । उक्त ट्रेक्टर नबंर एमपी 65 AA 2047 के वाहन चालक उपरोक्त एवं वाहन स्वामी  को अवैध रेत खनिज चोरी कर उत्खनन परिवहन में संलिप्त पाये जाने से चालक के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली में लोड़ अवैध रेत जप्त कर चालक  एवं वाहन स्वामी के विरुध्दध अपराध क्र.  73/25 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज व MV एक्ट की धारा 3/181, 5/180 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । दूसरे मामले में जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम चाका में थाना कोतमा पुलिस को सूचना मिली कि केवई नदी खमरौध घाट से स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नंबर चोरी का रेत परिवहन करते ग्राम चाका तालाब के पास पाये जाने पर मौके से धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड था जप्त कर ट्रेक्टर चालक पुरूषोत्तम सिंह पिता हेतराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चाका एवं ट्रेक्टर मालिक संतोष जायसवाल निवासी चाका के विरूद्ध धारा 303(2) बी.एन.एस. एवं 4/24 खान एवं खनिज अधिनियम का अपराध कायम कर कार्यवाही की गई।

*3 जुआडियो गिरफ्तार*

जिले के थाना रामनगर शिव प्रसाद केवट के दुकान के पास ग्राम हर्री में आरोपी रोशन केवट पिता मोहन केवट 24 वर्ष निवासी ग्राम हर्री आयुष उपाध्याय पिता बिहारी लाल उपाध्याय उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हर्री, कुशल केवट पिता दयाराम केवट 42 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के फड़ तथा पास से कुल नगदी 700 रूपये तथा तास के 52 पत्ते जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 74/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

*मोटर सायकल चोर गिरफ्तार*

रामसूरत जयसवाल पिता भैय्यालाल जयसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी बिमाग्राम डबल स्टोरी थाना भालूमाड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक MP-20 NJ- 0637 हीरो मोटर साईकिल को अपनी दुकान के सामने खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 147/25 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पता तलास की गई, चोरी गये मोटर सायकल का आरोपी राजू उर्फ छोटू पिता मुन्ना सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी बनगवाँ फुनगा के कब्जे से हरद के जंगल में मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget