3 बदमाश को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी घटना की फिराक में थे
3 बदमाश को पुलिस ने हथियारों के साथ किया गिरफ्तार, बड़ी घटना की फिराक में थे
*पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू व 5 जिंदा कारतूस जप्त*
शहडोल
जिला मुख्यालय की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले 3 बदमाश को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ गए बदमाशों में एक ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इस कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी मजहर खान ने बताया कि अंशू सोनी और आलिम खान पिस्टल-रिवॉल्वर खरीदने-बेचने का काम करते हैं, इसके बाद पुलिस ने अंशू सोनी को पकड़ा, जिसके पास ने एक रिवॉल्वर जब्त किया गया. अंशू के बताए अनुसार पुलिस ने आलिम को धर दबोचा।
तीनों के पास से पुलिस ने पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मजहर और आलिम के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, अंशू ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था, पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जिनके पास से रिवॉल्वर, पिस्टल, चाकू सहित जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।